US Earthquake
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा (USGS) ने भूकंप आने की पुष्टि की और कहा कि लॉस एंजिलिस क्षेत्र में 4.6 तीव्रता के भूकंप के बाद एक मेडिकल इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग हिल गई।
वही स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके घर के दरवाजे, खिड़कियां, गिलास और बर्तन हिलने लगे। लोगों में ऐसे दहशत के कारण अपने घरों से बाहर आना पड़ा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सोमवार को भूकंप का जोरदार झटके महसूस किये गए।
उनके मुताबिक भूकंप लॉस एंजिल्स के हाईलैंड पार्क के पड़ोस के पास केंद्रित था, जो लॉस एंजिल्स के सिटी हॉल से लगभग 6.5 मील उत्तर-पूर्व में और सतह से लगभग 7.5 मील नीचे था।
एक बयान में कहा कि लॉस एंजिल्स के सभी 106 स्टेशनों के अग्निशामकों ने 470 वर्ग मील के शहर का सर्वेक्षण किया और कोई महत्वपूर्ण नुकसान नहीं पाया। यह एक हफ्ते से कम समय में दूसरा भूकंप था। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है।