Us Bridge Collapses Hit By Large Ship Cars
बाल्टीमोर. अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में पटाप्सको नदी में बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी में बने ब्रिज फ्रांसिस स्कॉट से एक कार्गो शिप यानी मालवाहक जहाज टकरा गया। टककर इतनी जोरदार थी कि ब्रिज पूरी तरह से ढह गया।
सिंगापुर के राष्ट्रीय झंडे वाला ये कार्गो शिप श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। यह 22 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचने वाला था। जहाज का नाम दाली बताया जा रहा है।
Us Bridge Collapses Hit By Large Ship Cars
हादसे में कम से कम 7 लोग और दर्जनों कारें नदी में गिर गई हैं जिससे बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है।
बाल्टीमोर के फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि मालवाहक जहाज मंगलवार को इस पुल से टकराया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है।
हादसे पर उठ रहे कई सवाल
Us Bridge Collapses Hit By Large Ship Cars
हादसे पर बाल्टीमोर के मेयर ब्रांडोन एम स्कॉट ने जानकारी दी, ”आपातकालीन दल बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य को चला रहे हैं। हादसा रात को डेढ़ बजे हुआ है।टक्कर मारने वाले जहाज का नाम दाली बताया जा रहा है और ये बाल्टीमोर से जा रहा था। हादसे के दौरान पुल के ऊपर से गुजर रही कई गाड़ियां नदी में गिर गई।”
अमेरिका के लिहाज से ये हादसा बड़ी घटना है। इसे लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। यह पुल बाल्टीमोर के साथ वॉशिंगटन और न्यूयार्क जाने वालों के लिए भी जरूरी था। इस पर से दिनभर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते थे।