spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-DFO Conference से निकले अहम फैसले…! तेंदूपत्ता संग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी नई भुगतान प्रणाली

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-DFO Conference : राज्य सरकार द्वारा आयोजित कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के आजीविका संवर्धन को लेकर अहम...

Latest Posts

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा कदम

UPSC MAINS PASS

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक सराहनीय पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बता दें कि यह सहायता राशि महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत दी जाएगी, जिसे पहले से राज्य सरकार द्वारा नगर निगमों के माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है। अब UPSC मेन्स परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागी भी इस निधि के लाभार्थी बन सकेंगे।

राज्य सरकार की इस घोषणा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी तैयारी के अगले चरणों में सहयोग करना है। यह कदम राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए उत्साहवर्धक साबित होगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का अवसर देगा।

read more – Ayodhya Ram Mandir : राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.