UPPSC Student Protest
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPSC) के झुकने के बावजूद भी छात्रों का धरना अभी भी जारी है। बता दें कि छात्र आयोग के फैसले से नाखुश छात्रों का कहना है कि आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए उनकी ‘वन डे वन शिफ्ट’ की मांग को माना है, जबकि वह आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए भी यही मांग कर रहे थे।
जिसके बाद आयोग ने इसके लिए समिति बना दी है। प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के गेट नंबर दो के सामने बैठकर विरोध कर रहे हैं और हटने को तैयार नहीं हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उनका आंदोलन तब ही पूरी तरह से खत्म होगा जब आयोग PCS परीक्षा की तरह ही एक ही दिन में RO-ARO प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर देगा। छात्रों का ये भी कहना है कि, “न बटेंगे न हटेंगे।” दोनों परीक्षाओं का नोटिस लिए बिना आयोग से नहीं हटेंगे। उनका ये आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
वही आयोग के सचिव ने कहा है कि RO-ARO के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी। परीक्षा के आयोजन का फैसला इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा, लेकिन छात्र इसे मानने को तैयार नहीं हैं।