UPI in Maldives
मालदीव के लोग अब भारतीय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल कर सकेंगे। मिली जानकरी के मुताबिक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को कैबिनेट की सिफारिश के बाद अपने देश में यूपीआई शुरू करने का फैसला किया है। यह कदम भारत द्वारा डिजिटल और वित्तीय सेवाओं के कार्यान्वयन में अपनी विशेषज्ञता साझा करने के बाद आया है। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू इसी माह भारत दौरे पर आए थे।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कैबिनेट ने इस फैसले पर पहुंचने से पहले आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री के एक प्रस्ताव की गहन समीक्षा की है। UPI को देशभर में सुचारू रूप से चालू करने और सुविधाजनक बनाने के लिए मुइज़ू सरकार एक संघ की स्थापना करेगी, जिसमें देश में कार्यरत बैंक, दूरसंचार कंपनियां और देश में काम करने वाली फिनटेक कंपनियां शामिल होंगी। इसके लिए ट्रेडनेट मालदीव कॉर्पोरेशन लिमिटेड को कंसोर्टियम के लिए अग्रणी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
UPI in Maldives
अगस्त में हुआ था समझौता
इस साल अगस्त में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के मालदीव दौरे के दौरान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। मालदीव में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और मालदीव के आर्थिक विकास व्यापार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। इस समझौते के तहत मालदीव में भी लोग भारत की तरह यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। जिसके तहत बीएमएल ने इसी महीने, 7 अक्टूबर को घोषणा की थी कि उसके एटीएम और पीओएस मशीनों में अब भारत के रूपे कार्ड को भी स्वीकार किया जाएगा।
कई देशों में पहले से चालू है UP
भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर सफलतापूर्वक काम कर रहा है, जिनमें यूएई, श्रीलंका, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, नेपाल, यूके और मॉरीशस शामिल हैं। मालदीव में UPI के आने से डिजिटल पेमेंट और आर्थिक लेन-देन और भी आसान हो जाएंगे, जिससे देश की आर्थिक प्रगति को मजबूती मिलेगी। UPI का यह विस्तार भारत की वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने और अपने विकास संबंधी अनुभव साझा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।