spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 18 दिन के भीतर तीसरी बड़ी घटना!

उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है, धमाके के बाद लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का हैं. बता दे कि 18 दिन के भीतर यह तीसरी बड़ी घटना है जहां पटाखा फैक्ट्री में आग से कई लोगो की जानें गई हो.

UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में पानी की कोशिश की जा रही है, जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं उनकी पहचान, शिवनारायण, कौसर अली, शाहिद अली और एक अन्य के रूप में हुई है, फैक्ट्री मालिक का नाम शराफत अली बताया जा रहा है.

UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत
UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत

कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं जबकि कुछ सीरियस भी हैं. उन्होंने कहा कि ये पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके से काफी बाहर है इसलिए रिहायशी इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है, जो लोग वहां काम कर रहे थे वो ही मारे गए हैं या घायल हुए हैं. जिसकी फैक्ट्री है उसके पास बनाने और बेचने का लाइसेंस था.

UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत
UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत

पटाखा फैक्ट्री में बचाव कार्य जारी
फैक्ट्री से अब तक 10 लोगों के रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, सभी की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है, वहीं राहत एवं बचाव कार्य भी तेजी से जारी है, कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, यह घटना जिले के कोखराज थाना के भरवारी कस्बे का है. सीएम योगी ने कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया, उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, साथ ही वरीय अधिकारी भी घटना स्थल पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लेने में लगे हैं.

UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत
UP: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 लोगों की मौत

तमिलनाडु और हरदा में पहले ही हो चुका है हादसा
17 फरवरी को तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण व‍िस्‍फोट से 9 लोगो की मौत हो गई थी, जबक‍ि 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पटाखा फैक्ट्री मुथुसामीपुरम इलाके में स्थित थी, वही बीते 6 फरवरी को मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट से 14 लोगो की मौत हुई थी, 50 से भी अधिक घरों में आग लग गई थी, पीड़ित न्याय के लिए अब तक गुहार लगा रहे है, जांच में फैक्ट्री को अनफिट भी बताया गया जिसके बाद कई अफसरों पर गाज भी गिरी थी.

MP Harda Blast Update : रात भर जारी रहा राहत और बचाव कार्य, अब तक 14 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.