UP News
यूपी के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए जर्जर ब्रिज बंद किए जाएंगे।जिसके तहत यूपी में जर्जर हो चुके 75 पुल तोड़े जाएंगे।
बिहार में बीते दिनों लगातार दर्जनों पुल गिरने का मामला सामने आया था। इसको लेकर सरकार विवादों में घिर गई थी। हादसे के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सालों पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को तोड़ने का आदेश दिया गया है।
राज्यभर में 721 पुलों का गहन जांच किया गया था, जिसके बाद करीब 75 पुल को ध्वस्त किया जाएगा। जिसके बाद नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जर्जर पुलों को भी बंद कर दिया जाएगा।
UP News
इन पर आना-जाना भी प्रतिबंधित कर दिया जायेगा, और इसके तहत कानपुर क्षेत्र के करीब 10 पुलों को तोड़ा जाएगा तो वहीं सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन जर्जर पुलों को ढहाया जाएगा।
इनके अलावा लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले हैं। नए पुलों को बनाने और पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार हो रहा है।