UP Meerut Muslims Protest
मेरठ। गाजियाबाद में डासना देवी पीठ के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज मेरठ के मुंडाली में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा होकर जुलूस निकले। जुलूस में बड़ी संख्या में युवा और बच्चे शामिल रहे। लाठी डंडे लहराते हुए युवकों ने जमकर नारेबाजी की।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों को खदेड़ा तो जुलुस में शामिल युवकों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जिसके बाद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं देर शाम मुंडाली थाने में 180 लोगों पर मुकदमा लिखा गया। रातभर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही।
UP Meerut Muslims Protest
बिना परमीशन निकाला गया था जुलूस
बता दें कि यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर मेरठ के मुंडाली में सोमवार को मुसलमानों ने जुलूस निकाला। वहीं पुलिस अब बिना अनुमति के जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार माहाैल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुंडाली थाने में 180 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसमें 30 नामजद और 150 अज्ञात हैं। पुलिस वायरल वीडियो के जरिए युवकों की पहचान कर रही है।
बता दें कि यति नरसिंहानंद ने 2001 में दो साल की बेटी और पत्नी को छोड़कर संन्यास ले लिया। 2002 में ब्रहानंद सरस्वती से दीक्षा ली और यति नरसिंहानंद सरस्वती बन गए। कुछ दिनों तक दूधेश्वरनाथ मंदिर में रहे। संतों ने डासना देवी मंदिर का महंत बनाया। भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान समेत कई विवादों में अब तक 80 केस दर्ज हो चुके हैं।