UP crime news
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को हुए पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद सीएम के निर्देश पर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। वही इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला हरदी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नवदुर्गा प्रतिमा जुलूस के दौरान डीजे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जो पथराव और फायरिंग में बदल गया। इस घटना में रेहुवा निवासी 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया।
UP crime news
पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार
महाराजगंज बाजार में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हालात काफी बिगड़ चुके थे। लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ करते हुए कई जगह आग लगा दी, जिससे चार घर जलकर खाक हो गए। इस बीच, मूर्तियों का विसर्जन पुलिस सुरक्षा में कराया गया। वही घि घटना के बाद पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
इस मामले में सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद हरदी थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को तुरंत निलंबित कर दिया गया। इस बीच, मृत युवक का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक घर से हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा लहराते हुए नजर आ रहा है।