Up crime news
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से रविवार को एक युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया है। मरने से पहले युवक ने मोबाइल पर आखिरी स्टेटस लगाया था, “मेरे बाद किसको सताओगी।“ इसके बाद युवक ने प्रेमिका को मैसेज कर जहर पीने की धमकी दी। प्रेमिका का जवाब आया “पी लो”। वही युवक ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। घटना थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी की है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रांस यमुना कॉलोनी में रहने वाला युवक दिव्यांश ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मनाने के लिए फांसी के फंदे पर झुल गया। वह बहुत देर तक अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मनाने की कोशिश करता रहा लेकिन वह नही मानी और अंत में दिव्यांश ने मौत को गले लगा लिया।
Up crime news
घर के रहती थी प्रेमिका
दिव्यांश और उसकी शादीशुदा प्रेमिका एक ही कॉलोनी में आमने सामने घर में रहते थे। दोनों की किसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया, जिसके कारण उसकी प्रेमिका नाराज हो गई। दिव्यांश अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए कई बार कॉल और मैसेज किया लेकिन उसने मैसेज और कॉल का कोई रिप्लाई नही किया।
प्रेमिका को मनाने के लिए सोशल मीडिया में रील्स शेयर की
मैसेज देख नहीं रही थी। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक भी मैसेंजर पर भी मैसेज किए। अपने अकाउंट पर सैड सॉंग लगाकर एक रील्स शेयर की, इसमें दिल टूटने और रोने वाला इमोजी लगाया। इसमें लिखा था- ‘मेरे दिल की बातें’। बैकग्राउंड में गाना लगाया।
Up crime news
मच्छर मारने वाला स्प्रे को पिया
दिव्यांश ने उसको मैसेज किया एक बहुत बड़ी बात बिगड़ जाएगी। बात समझो। शांति से बात कर लो। तुम्हें दिल से प्यार करता हूं। दोनों के बीच ऑडियो कॉल पर भी बात हुई है। इस पर महिला मैसेज ने कहा कि मुझे अपने हस बैंड के साथ रहना है।इसके बाद दिव्यांश मच्छर मारने वाला स्प्रे को एक कटोरी में डालकर पी जाता हैं। दिव्यांश इसका वीडियो बनाकर अपनी प्रेमिका को भेजता हैं।
फांसी के फंदे पर झुला
वीडियो भेजने के बाद भी उसकी प्रेमिका नही मानती हैं तो दिव्यांश पास में रखे रस्सी से फांसी का फंदा तैयार कर और उसका वीडियो अपने प्रेमिका को भेजता हैं। वही उसकी प्रेमिका को मैसेज भेजती है “मर जाओ”। मैसेज पढ़ कर दिव्यांश आहत हो जाता हैं वह फांसी के फंदे से झुलकर सुसाइड कर लेता हैं।
इस घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस मोबाइल में मिली चैट, वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।