UP Crime News
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के निजी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह से पांच दिन की बच्ची को घूप में रखने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को धूप में रखा गया था। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने विरोध शुरू किया तो डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग निकले। परिजनों का कहना है कि स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की। मैनपुरी के सीएमओ डॉ आरसी गुप्ता के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम भुगाई निवासी विमलेश कुमार की पत्नी रीता देवी ने राधारमन रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में पांच दिन पहले ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था। बुधवार को बच्ची को दिक्कत हुई तो अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने आधा घंटा तक उसे धूप में रखने की सलाह दी।
UP Crime News
परिजनों के मुताबिक, बच्ची को सुबह करीब 11:20 बजे अस्पताल में छत पर धूप में रखा गया, इस बीच उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन 11:50 बजे उसे धूप से उठाकर नीचे ले आए, इसके थोड़ी देर बाद बच्ची की मृत्यु हो गई। स्टाफ ने परिजनों और बच्ची की मां से दुर्वव्हार करते हुए उनको अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया। परिजन पप्पू ने बताया कि डॉक्टर द्वारा धूप में लिटाने की गलत सलाह देने के कारण बच्ची की मृत्यु हुई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने जब परिसर में विरोध शुरू किया तो डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग निकले। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मैनपुरी के सीएमओ डॉ आरसी गुप्ता ने टीम भेजकर अस्पताल को सील कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।