UP By-Election Voting
उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। यूपी के कई मतदान केंद्रों पर बूथ खाली पड़े हैं। सुबह-सुबह लोग मतदान स्थल पर वोट डालने के लिए नहीं निकल रहे हैं। सुबह 09 बजे तक बेहद सुस्त तरीके से वोटिंग हुई है।
उत्तर प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, सबसे कम गाजियाबाद सीट पर 5.36 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे। इनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। वहीं चमनगंज-अजमेरी चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चौतरफा बेरिकेडिंग की गई है। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।
UP By-Election Voting
उपचुनाव के लिये कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
मीरापुर में भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने लाठी भांज भगाया
सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान
यूपी के उपचुनाव में उतरे प्रत्याशियों के नाम