UP By Election 2024
यूपी में उपचुनाव के बीच मचा बवाल। मिली जानकारी के मुताबिक बुर्के को लेकर बीजेपी और सपा के कार्यकर्त्ता आपसे में भीड़ गए। बता दें कि बुर्के को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि बिना आइडेंटिफिकेशन के फर्जी मतदान कराया गया है। इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए 2 अफसरों को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस चेक नहीं कर सकती आईडी
सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि बुर्का पहनकर वोट देने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जाए। अखिलेश ने कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अगर चुनाव आयोग कोई जीता जागता अस्तित्व है तो जीवंत होकर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे। रास्ते बंद न किए जाएं। वोटर्स की आईडी जब्त न की जाएं। तो वहीं बुर्का को लेकर हो रहे विवाद में मुख्य निवार्चन अधिकारी ने कहा कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा। उसका वोटर कार्ड देखा जाएगा। पर्दानशीं महिलाएं जहां ज्यादा होती है, वहां महिलाकर्मियों को लगाया जाता है। वहीं पहचान सुनिश्चित करती हैं, यहीं व्यवस्था होती है।
read more – CG Naxal News : कांकेर में नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, इलाके में दहशत का माहौल