spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Unnao Accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस की दूध के टैंकर से जोरदार भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत, 30 घायल

Unnao Accident

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया यही। मिली जानकारी के मुताबिक बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गई। वही 20 लोग घायल हो गए है।

read more – ASSEMBLY BYPOLL 2024 : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरु, NDA और INDIA ब्लॉक में काटे की टक्कर, दांव पर लगी दिग्गजों की किस्मत

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार स्लीपर बस बिहार के शिवहर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या-247 पर हुआ। इसमें डबल डेकर बस संख्या- UP 95 T 4720 ने पीछे से दूध से भरे टैंकर सं0 UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगों की मृत्यु हो गयी।

Unnao Accident

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उन्नाव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल बस में से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें 20 से अधिक लोगों की हालत अभी नाजुक बनी है।

वहीं 18 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक शवों को बस के अंदर से निकालने के लिए बस की बॉडी को काटना भी पड़ा है। सभी मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Unnao Accident

हादसे में मृतकों का विवरण-
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त

इसके अलावा अन्य 4 लोग अज्ञात हैं।

read more – TEAM INDIA HEAD COACH : गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया एलान, जल्द ही हो सकते है कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.