UNIQUE MOBILE NUMBER
दुबई में एक नीलामी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल नंबर हजारों में नहीं बल्कि 7 करोड़ रुपए में में बिका। हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कई अमीर लोग ‘द मोस्ट नोबल नंबर’ नाम की एक खास नीलामी के लिए इकट्ठा हुए थे। नीलामी में नंबर की बोली 22 लाख रुपए से शुरू की गई थी, जो 7 करोड़ रुपए पर जाकर रुकी। इस नंबर को खरीदने के लिए कई लोगों ने बढ़-चढ़कर बोलियां लगाईं थीं। 058-777777 के इस नंबर में सात सत्ते हैं। UAE में, खास नंबरों वाली गाड़ियों की नंबर प्लेट और सिम कार्ड होना स्टेटस सिंबल बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक दुबई में हुई इस नीलामी में सिर्फ यूनिक नंबर वाले फोन नंबर्स और कार प्लेटों की नीलामी हुई थी। इस नीलामी में कुल लगभग 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। इस नीलामी में एक खास नंबर की कार प्लेट भी 65 करोड़ रुपये में बेची गईं।
UNIQUE MOBILE NUMBER
इस बीच अरब की दूरसंचार कंपनी एतिसलात के स्पेशल नंबर करीब 9 करोड़ रुपये में बिके और डू के स्पेशल नंबर करीब 11 करोड़ रुपये में बिके। अजीबो-गरीब नंबर्स खरीदने के लिए हुई नीलामी को लेकर इंटरनेट मीडिया भी काफी हैरान दिख रहा है।
इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि इन नंबरों को लेकर लोगों में अजीब सा जुनून है। जो कि समझ नहीं आता है। इसे पूरी दुनिया में लीक करने के लिए इतनी ज्यादा कीमत चुकाने का क्या मतलब है? तो वहीं एक और यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि लोगों के पास अब इतना पैसा है कि वो इस महंगे सिम कार्ड पर भी खर्च कर रहे हैं।
READ MORE – IRAN VS ISRAEL : ईरान ने किया इजराइल पर अटैक की बड़ी तैयारी, अमेरिका को दी चेतावनी