कट्टर कांग्रेसी परिवार ने अपने घर की शादी में अनोखा कार्ड छपवाया है, 50 सालों तक कांग्रेस को वोट देने वाले परिवार ने शाादी के कार्ड में पीएम मोदी के लिए अपील कर डाली. मामला उज्जैन का है यहां के शास्त्री नगर निवासी अर्जुन रघुवंशी ने शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक संदेश छपवाया है.
लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में ये परिवार चाहता है कि फिर से मोदी सरकार ही आए, किसान ने अपने पुत्र की शादी के कार्ड में पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है. इस तरह का मामला अपने आप में अनोखा बन जाता है जब पता चले कि जो किसान परिवार है वो पिछले 50 साल से कांग्रेस वोटर रहे है, फिर आखिर ऐसी अपील करने की क्या नौबत आ पड़ी.

शाादी के कार्ड में पीएम मोदी के लिए अपील
बता दें कि उज्जैन के शास्त्री नगर गली नंबर 2 निवासी कृषक अर्जुन रघुवंशी के पुत्र अश्विन की शादी 4 मार्च को है, अपने रिश्तेदारों और मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए उन्होंने 1500 पत्रिका छपवाई, पत्रिका के ऊपर दो लाइन का एक स्लोगन लिखा हुआ है पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है, 2024 में प्रधानमंत्री तो मोदी को ही बनाना है.
इसे भी पढ़े -8 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त! पीएम मोदी हो सकते है शामिल
मीडिया से बातचीत में किसान रघुवंशी ने बताया कि पीएम मोदी ने सनातन धर्म का मान बढ़ाया है. राम मंदिर बनने से देश भर में मोदी जी से लोगों का जुड़ाव बढा है, आगे रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस विचारधारा होने के बाद भी हमारे परिवार ने मोदी को जिताने का निर्णय लिया है. ( शाादी के कार्ड में पीएम मोदी के लिए अपील)
रघुवंशी ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार कांग्रेस के पदाधिकारी है, लेकिन जब पत्रिका पर मोदी को जिताने की अपील देखी तो वह भी खुश हो गए और उन्होंने भी कहा कि अब से मोदी को ही वोट देना है. रघुवंशी ने कहा कि पत्रिका को जब मैं लोगों के बीच बांटने गया तो कई लोगो ने इसको पढ़कर मुझे बधाई दी और कहा की ये तरीका अच्छा है. साथ ही हम रिसेप्शन में भी मोदी जी का एक बड़ा बैनर लगाएंगे. ( शाादी के कार्ड में पीएम मोदी के लिए अपील)
हालांकि चुनाव के पहले इस तरह के अनोखे मामले आते रहते है जो मीडिया में चर्चा का विषय बने होते है. ये भी मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, क्योंकि शादी के कार्ड में ज्यादातर भगवान से जुड़ा संदेश दिया जाता है लेकिन यहां तो वोट देने की अपील ही कर डाली. ( शाादी के कार्ड में पीएम मोदी के लिए अपील)