AB News

Unique ATM in Raipur : राजधानी रायपुर के गणेश मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी की अनोखी पहल, एटीएम में सिक्का डालते ही मशीन से थैला आता है बाहर

Unique ATM in Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तत्यापारा में गजानन महाराज मंदिर में एक अनोखी पहल देखने को मिली है, जिसमे पॉलिथीन को दरकिनार करने एवं पर्यावरण बचाने हेतु एक थैला एटीएम लगाया गया है। इस एटीएम में 10 का सिक्का डालकर थैला निकाला जाता है। इस मशीन को सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे ने लगवाया है।

शुभांगी आप्टे ने बताया की वो बढ़ते प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित है और वे इस दिशा में कुछ न कुछ करते ही रहतीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पति द्वारा शादी की 50 वीं सालगिरह के लिए मिले पैसों से यह थैला एटीएम खरीदा। जिसमें पैसे डालने पर थैला बाहर निकलता है।

Unique ATM in Raipur

इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्त्ता शुभांगी लोगों को पॉलिथीन की जगह थैला इस्तेमाल करने का संदेश दे रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मै रायपुर सहित अन्य जगहों पर इस तरह की और भी मशीन लगवाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग थैले का इस्तेमाल करें और पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें।

इस कार्य में उनके पति संजय आप्टे का पूरा सहयोग मिला है। गजानन मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस थैला एटीएम की सराहना कर रहे हैं।शुभांगी ऐसे 11 एटीएम और लगाना चाहती हैं ताकि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करें और पर्यावरण को भी दूषित होने से बचाया सके।

रायपुर के गजानन मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस थैला एटीएम की सराहना कर रहे हैं। रायपुर का गजानन मंदिर ट्रस्ट भी शुभांगी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। इस मंदिर में पहुंचने वाले लोग अब इस एटीएम से थैला निकाल कर इस्तेमाल कर रहे हैं।

read more – Lalbaugcha Raja 2024 : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा को भेंट किया 20 किलो सोने का मुकुट, करोड़ों का मुकुट आकर्षण का केंद्र

Exit mobile version