Union Budget
नई दिल्ली। आज पूरा देश दिल थामकर बैठ गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में 2024 का अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। बजट 11 बजे से शुरू होगा। अभी बजट मंजूरी के लिए कैबिनेट मीटिंग खत्म हुई है। यह बजट कई मायनों में अहम है।
कारण है कि इसे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है। सीतारमण की नजर खासतौर से किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों पर होगी। मनरेगा से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि की रकम बढ़ाने तक के ऐलान हो सकते हैं।
Union Budget
कापियां संसद पहुंची
बजट आज 11 बजे पेश किया जाएगा। दिल्ली में तेज बारिश के बीच बजट कॉपियां संसद पहुंचीं, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।