AB News

Ukraine Kazan Drone Attack : कजान के तीन विशाल इमारतों में 9/11 जैसा ड्रोन हमला, देखें VIDEO

Ukraine Kazan Drone Attack

कजान। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा हमले में रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन से हमला किया गया है। हमले का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस हमले के बाद से रूस में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के 8 विस्‍फोटक ड्रोन विमानों ने रूस के कजान शहर में हमला किया। गौरतलब है कि यहां पिछले दिनों ब्रिक्‍स देशों की श‍िखर बैठक सम्पन्न हुई थी और भारत के पीएम मोदी समेत दुन‍िया के कई नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे।

फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है लेकिन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए थे।

कजान शहर में हुए अटैक को 9/11 की तरह ही बताया जा रहा है। अमेरिका में भी 11 सितंबर 2001 को इसी तरह का हमला हुआ था। अलकायदा आतंकियों ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को उड़ा दिया था। साथ ही तीसरा विमान वाशिंगटन डीसी के ठीक बाहर पेंटागन में हादसाग्रस्त हुआ था।

read more – RAJNANDGAON CRIME : आरक्षक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पेड़ के फंदे पर लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version