UGC NET Result 2024
रायपुर। पिछले दो महीने से यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 Result June जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट को इस लिंक पर जाकर सीधे डाउनलोड किया जा सकता है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा में कुल 6 लाख 84 हजार 224 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें से 4 हजार 970 ने जेआरएफ क्वालिफाई किया है। वहीं, 53 हजार 694 अभ्यर्थियों ने सहायक प्रोफेसर के लिए अर्हता हासिल की है।
UGC NET Result 2024
कैसे चेक करें यूजीसी नेट रिजल्ट
- कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड व चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UGC NET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
- अब अपना रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था मामला
यूजीसी नेट स्कोर कार्ड के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, पिछले दिनों ही ये मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था। नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया ने एक पत्र लिखकर नतीजों में हो रही देरी की वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री की ओर जल्द ही नतीजों को जारी करने का आश्वासन दिया गया था।