Udaipur News
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक के सावन क्यारा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अंग्रेजी परीक्षा के दौरान कक्षा 9 के एक छात्र को स्कूल के शिक्षक मोहनलाल डोडा ने जबरन परीक्षा से उठाकर पास के एक स्थान पर ले जाकर मुर्गा कटवाने और साफ करवाने का काम कराया। जब छात्र ने इस काम से इनकार किया तो उसे धमकाया गया।
छात्र ने वापस आकर गांव वालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंच गए। भीड़ को देखकर आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोटड़ा पुलिस और एसडीएम भी स्कूल पहुंचे और स्थिति को संभाला।
ग्रामीणों ने शिक्षक पर बच्चों को पोषाहार न देने और स्कूल के छात्रों से गैर-शैक्षणिक काम करवाने के गंभीर आरोप लगाए। इस घटना की सूचना झाड़ोल के विधायक और कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी दी गई, जिन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिपोर्ट भेजकर आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस शर्मनाक घटना ने आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा सहित पूरे शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है और मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।