Two ministers kept sleeping during Modi’s address
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में दो मंत्रियों के सोते रहने का मामला सामने आया है, जिस पर विपक्ष के नेता अब चुटकी ले रहे है, कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर दोनों मंत्रियों के सोते हुए वीडियो वायरल कर दिया है, लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया भी इस वीडियो पर आ रही है.
इंदौर के रविन्द्रनट गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूरज पोर्टल लॉन्चिंग का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट मंत्री विजय शाह भी शामिल होने इंदौर के रविन्द्रनट गृह टैगोर पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस समय उद्बोधन चल रहा था, उसी दौरान दोनों ही मंत्री अपनी-अपनी सीट पर चैन की नींद लेते हुए नजर आ रहे थे.
इसे भी पढ़े – PM मोदी ने दान में दे दिया अपना गांधीनगर वाला प्लॉट, जानें किसे और क्यों
दोनों का सोते हुए वीडियो कार्यक्रम के बाद जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही मंत्रियों ने मामले में कुछ भी बोलने से चुप्पी साध ली, इस पूरे मामले में कांग्रेस ने भी चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा सब गोलमाल है, हालांकि दोनो मंत्रियों की ओर से कोई बयान सामने नही आया है.