spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद…गांव में पसरा मातम

Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बाढ़ का कहर जारी है। बीते दिनों लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं मकान जमींदोज हो गए, तो कहीं लोग अपने ही घरों से विस्थापित हो गए। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा का सबसे बड़ा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ा है। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां नाव पलटने से दो मासूम छात्राएं बाढ़ के तेज बहाव में बह गईं। शनिवार को दोनों बच्चियों के शव झाड़ियों में फंसे हुए मिले।
Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद...गांव में पसरा मातम
Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद…गांव में पसरा मातम

नाव पार करते वक्त हुआ हादसा

Bastar Flood Incidentमामला भैरमगढ़ ब्लॉक के चिंगेर गांव का है। यहां ग्रामीण रोजमर्रा की तरह नेलागोंडा घाट को नाव से पार कर रहे थे। इसी दौरान नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव पर मौजूद कई लोग तो किसी तरह बचकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो बच्चियां तेज धारा में बह गईं। घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम छा गया।

बचाव दल ने की तलाश, लेकिन पांच दिन तक नहीं मिला सुराग

Bastar Flood Incidentघटना की सूचना मिलते ही नगर सेना और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चियों की तलाश शुरू की। कई दिनों तक नदी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका। आखिरकार शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़ियों में फंसे दो शव देखे और तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला।
Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद...गांव में पसरा मातम
Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद…गांव में पसरा मातम

READ MORE: Raipur News: विदेश दौरे से लौटे मुख्यमंत्री साय, कहा – छत्तीसगढ़ में खुलेंगे निवेश और रोजगार के नए द्वार

गांव में पसरा मातम

Bastar Flood Incidentजैसे ही गांव में बच्चियों के शव पहुंचे, वहां का माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की आंखें नम थीं। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियां पढ़ाई में होनहार थीं और परिवार की उम्मीदों का सहारा थीं। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। नगर सेना की टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भैरमगढ़ अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

बस्तर में बाढ़ से तबाही जारी

Bastar Flood Incidentगौरतलब है कि बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश से कई गांव प्रभावित हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है, कई घर जमींदोज हो चुके हैं और खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। इस वजह से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, कई सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवाजाही पर असर पड़ा है।
Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद...गांव में पसरा मातम
Bastar Flood Incident: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: नाव पलटने से बहीं दो मासूम छात्रा, शव बरामद…गांव में पसरा मातम

READ MORE: Surajpur News:  सांप काटने से उजड़ा परिवार, बच्चों के सर से उठा मां बाप का साया, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान, पढ़े पूरी खबर

प्रशासन अलर्ट पर

Bastar Flood Incidentजिले का प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव दल तैनात किए गए हैं। नगर सेना और पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हों।

लोगों में दहशत

Bastar Flood Incident: इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब नदी पार करने से डर रहे हैं। लोग प्रशासन से सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
दो मासूम जिंदगियों का यूं असमय जाना पूरे समाज के लिए गहरा आघात है। यह घटना न केवल बस्तर बल्कि पूरे प्रदेश में बाढ़ से निपटने की चुनौतियों की ओर इशारा करती है। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाएगा?

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.