AB News

Tsunami Alert: इन में जगहों पर सुनामी दर्ज, लोगों को ऊंची जगहों पर जाने और सतर्क रहने की अपील

Pacific tsunami alerts: what we know so far about the warnings stretching  from Japan to the US | Tsunamis | The Guardian

नईदिल्ली: Tsunami Alert: जापान में सुनामी की चेतावनी के बाद वहां के लोग टैरेस पर चढ़ गए। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि हवाई, चिली, जापान और सोलोमन आइलैंड और इसके आसपास एक से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। जापान में 16 जगहों पर सुनामी दर्ज की गई। इस दौरान समुद्र की 40 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखने को मिली। इशिनोमाकी पोर्ट पर समुद्र की पचास सेंटीमीटर ऊंची लहरें दिखाई दी।

Tsunami Alert: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में मंगलवार रात 11:24 बजे (GMT) 8.7 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में, अवाचा खाड़ी के पास 19.3 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे सतह पर जोरदार झटके महसूस किए गए। हालांकि USGS ने पहले भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई थी, लेकिन बाद में नए आंकड़ों के अनुसार इसे 8.7 कर दिया गया। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

Death to Well Collapse : कोरबा में कुआं धंसने की घटना पर बड़ी अपडेट…पति-पत्नी के सिर और हाथ विहीन मिले शव…बेटा लापता

 भीषण भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी

Tsunami Alert: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप के कारण हवाई में सुनामी की चेतावनी दी गई है। अलास्का और अमेरिका के प्रशांत तटीय क्षेत्रों पर निगरानी जारी है। जापान भी खतरे में है।” उन्होंने लोगों से tsunami.gov पर जाकर अपडेट लेने और सतर्क रहने की अपील की।

https://www.instagram.com/reel/DMsCn42Oi9f/?igsh=MWNjYmJyMzlrMWtlZA==

Exit mobile version