Trunks-vest gang in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चड्डी-बनियान चोरों का आतंक बढ़ गया है। इस गैंग के सदस्य धारदार हथियार लेकर कॉलोनियों में घूमते हैं और चुपचाप नंगे पांव चलते हैं ताकि चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकें।
बता दें कि, चड्डी-बनियान गैंग के चोर रायपुर के आउटर के इलाकों में ही चोरी करते हैं। इस गैंग के चार सदस्यों का घूमते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं।
ऐसे देते वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, ये चोर रायपुर की कॉलोनियों में घूमते हैं और अगर किसी घर में ताला लगा होता है, तो वे अपने धारदार हथियार से उसे तोड़ देते हैं। चोरी करते समय अगर कोई व्यक्ति जाग जाता है, तो वे उस पर भी हमला कर देते हैं।
Trunks-vest gang in Raipur
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हाल ही में इस गैंग का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। जिसमें देख सकते हैं कि 4 लोगों ने चड्डी बनियान पहने हुए हैं। हाथ में चप्पल और जूते रखे हुए हैं। आवाज ना आए इसलिए धीरे-धीरे चल रहें हैं। यह फुटेज रायपुर के रिंग रोड नंबर-3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का हैं।
आखिर ऐसा हुलिया क्यों बनाते हैं।
पुलिस के अनुसार, चड्डी-बनियान पहनकर चोरी करने जाने पर लोग उनकी वेशभूषा देखकर ही डर जाते हैं। इसी मानसिकता का लाभ उठाते हुए यह गिरोह अपने अपराध करता है। फिलहाल, पुलिस इस गैंग को पकड़ने में अब तक सफल नहीं हो पाई है।