spot_img
Wednesday, April 30, 2025

India-Pakistan Conflict : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी तोड़ा संघर्ष विराम, भारत ने दिया करारा जवाब

India-Pakistan Conflict जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब पाकिस्तान ने पहली बार नियंत्रण रेखा (LoC) के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB)...

Latest Posts

Trunks-vest gang in Raipur: रायपुर में चड्डी गैंग का आतंक, धारदार हथियार से हमले के लिए हैं बदनाम

Trunks-vest gang in Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चड्डी-बनियान चोरों का आतंक बढ़ गया है। इस गैंग के सदस्य धारदार हथियार लेकर कॉलोनियों में घूमते हैं और चुपचाप नंगे पांव चलते हैं ताकि चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकें।

बता दें कि, चड्डी-बनियान गैंग के चोर रायपुर के आउटर के इलाकों में ही चोरी करते हैं। इस गैंग के चार सदस्यों का घूमते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं।

ऐसे देते वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, ये चोर रायपुर की कॉलोनियों में घूमते हैं और अगर किसी घर में ताला लगा होता है, तो वे अपने धारदार हथियार से उसे तोड़ देते हैं। चोरी करते समय अगर कोई व्यक्ति जाग जाता है, तो वे उस पर भी हमला कर देते हैं।

चड्डी बनियोन गैंग के 4 सदस्य

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता रेप-मर्डर केस में हुआ नया खुलासा, तीन ऑडियो क्लिप हुए वायरल, आखिर बार-बार क्यों बदले गए बयान?

Trunks-vest gang in Raipur

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हाल ही में इस गैंग का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। जिसमें देख सकते हैं कि 4 लोगों ने चड्डी बनियान पहने हुए हैं। हाथ में चप्पल और जूते रखे हुए हैं। आवाज ना आए इसलिए धीरे-धीरे चल रहें हैं। यह फुटेज रायपुर के रिंग रोड नंबर-3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का हैं।

Hidden Camera in Girls Hostel Washroom : आंध्रा के इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला ख़ुफ़िया कैमरा, 300 से ज्यादा फुटेज लीक

आखिर ऐसा हुलिया क्यों बनाते हैं।

पुलिस के अनुसार, चड्डी-बनियान पहनकर चोरी करने जाने पर लोग उनकी वेशभूषा देखकर ही डर जाते हैं। इसी मानसिकता का लाभ उठाते हुए यह गिरोह अपने अपराध करता है। फिलहाल, पुलिस इस गैंग को पकड़ने में अब तक सफल नहीं हो पाई है।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.