Train Viral Video
अमेठी। बस व वाहनों में तो धक्का लगाते हुए तो हम सब ने देखा है, पर ट्रेन को धक्का लगाना बहुत ही आश्चर्य की बात है, लेकिन गुरुवार को हकीकत में ट्रेन को धक्का मारकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ये मामला यूपी के अमेठी जिले का बताया जा रहा है।
यहां निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक आश्चर्यजनक वाकया सामने आया जब रेल पटरी का निरीक्षण करने आये अधिकारियों की डीपीसी ट्रेन (इंजनयुक्त कोच) अचानक खराब हो गयी और ‘शंटिंग’ इंजन नहीं होने के कारण रेल कर्मचारियों को धक्का लगाकर उसे लूप लाइन पर ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसमें कुछ लोग डीपीसी ट्रेन को धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं।
Train Viral Video
कांग्रेस ने साधा निशाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी कांग्रेस ने लिखा कि चंदा मामा मोदी जी की ‘धक्का मार’ ट्रेन।
उन्होंने लिखा कि अभी तक आपने बस, कार में धक्का लगाते हुए देखा था, लेकिन अब देश के कथित विश्व गुरु चंदा मामा मोदी जी के राज में ट्रेन को धक्का लगाते हुए भी देख लीजिए। वीडियो एक्सिडेंटल सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का है। ट्रेन के इंजन में लोग धक्का लगा रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि चंदा मामा इस ‘धक्का मार’ ट्रेन का भी श्रेय खुद लेंगे और एक्सिडेंटल सांसद स्मृति ईरानी अमेठी में अपनी चुनावी रैलियों में इसकी खूबियां गिनाएंगी।