Train Cancellation
रायपुर। मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के चलते भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 13 ट्रेनों को 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच रद्द कर दिया है। रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा।
सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार ट्रेन के रद्द होने की सूचना दी गई है। इससे पहले अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 18 फरवरी से 26 फरवरी के बीच कटनी की ओर जाने वाली 24 ट्रेनों को रेलवे ने पहले ही रद्द कर चुका है।
ये सभी ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरती हैं। जिसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तरह कुल 37 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। वहीं कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
Train Cancellation
रद्द होने वाली गाडियां
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 24 फरवरी 06 मार्च नेताजी को सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 25 फरवरी एवं 07 मार्च को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस।
– 24 फरवरी एवं 06 मार्च को बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
– 05 मार्च को टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
– 07 मार्च को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस।
– 24 फरवरी एवं 07 मार्च को रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द।
मार्ग परिवर्तित गाडियां
24 फरवरी एवं 06 मार्च को गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से रवाना होगी।