Train Accident in Chhattisgarh
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बालोद के दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का सुबह हादसा होने की खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जेकरि के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर पड़े विशालकाय बरगद के पेड़ से टकरा गई, जिसमें पायलट को हल्की चोटें आई हैं। ट्रेन दुर्धटना भानुप्रतापपुर के मुल्ले कैंप के पास घटित हुयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 4 बजे की बताई जा रही है, जब यात्री हल्की नींद में थे। दल्लीराजहरा से अंतागढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मुल्ले कैंप के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान ट्रेन एक बड़े बरगद के पेड़ से जा टकराई। बारिश के कारण विशालकाय बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया था।
Train Accident in Chhattisgarh
जिससे अंधेरा होने के कारण ट्रेन पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था की जिसके कारण इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए, जिसमे इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे ट्रैक पर जो विद्युतीकरण किया गया था। वह भी दुर्धटना के बाद धराशाई हो गया।
वही इस पैसेंजर ट्रेन एक्सीडेंट में पायलट घायल हुआ है। ट्रेन के घायल पायलट का नाम पवन कुमार टंडन बताया जा रहा है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना पर तुरंत रेलवे टीम मौके पर पहुंच कर रहत और बचाव में जुट गयी है। वही घटना की जांच की जा रही है।
गिरे हुए बरगद का पेड़ हटाया जा रहा है। बारिश और बाढ़ के कारण रात को पेड़ का ट्रैक पर गिरने की आशंका जताई जा रही है। वही ट्रेन एक्सीडेंट के बाद इस ट्रैक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दल्ली राजहरा से रायपुर के लिए दूसरी पैसेंजर ट्रेन रवाना की गई है।