Train Accident
ब्रिटेन। ब्रिटेन के वेल्स के ललनब्रीनमेयर में एक पटरी पर 2 ट्रेनों में आमने-सामने होने से भीषण दुर्घटना हो गई है। खबरों के मुताबिक अचानक दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर गईं। टक्कर लगते ही पैसेंजरों के बिच हड़कंप मच गई। तो वहीं ट्रेन का ड्राइवर बेहोश हो गया। एक पैसेंजर को दिल का दौरा पड़ गया। ड्राइवर के सिर में चोट लगी और उसका काफी खून बहा।
घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करने में भिड़े। हादसे में घायल सभी लोगो को को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। फ़िलहाल अभी सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को भारतीय समयानुसार करीब साढ़े 7 बजे हुआ।
श्रेसबरी से एबरिस्टविथ जाने वाली ट्रेन की टक्कर मैकिनलेथ से श्रेसबरी जाने वाली ट्रेन से हुई है। यह हादसा देखकर ट्रेन का ड्राइवर बेहोश हो गया। वही 3 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों से यात्रियों को निकाला गया, क्योंकि टक्कर लगते ही ट्रेन के कोच लॉक हो गए थे। रेलवे ने अपने इंजीनियरों को भी घटनास्थल पर भेजा, जिन्होंने हादसा होने के कारणों की जांच की। वेल्स प्रशासन और राज्य सरकार ने हादसे की जांच रिपोर्ट तलब की है।