spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Bastar The Naxal Story: केरल के बाद छत्तसीगढ़ का खुला चिट्ठा, फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ की ट्रेलर हुआ रिलीज

Trailer of the film ‘Bastar The Naxal Story’ released

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओं पर बनी फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इस फिल्म को लेकर प्रदेश ही नही कर दूसरे राज्यों के लोगों में भी उत्साह बना हुआ है, विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की यह बेहतरीन फिल्म बताई जा रही है.

Bastar The Naxal Story: केरल के बाद छत्तसीगढ़ का खुला चिट्ठा, फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की ट्रेलर हुआ रिलीज

बताया जा रहा है कि जैसे द केरल स्टोरी फिल्म असल घटना पर आधारित थी, वैसे ही Bastar The Naxal Story भी असल घटना पर आधारित है, सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है, द केरल स्टोरी की जबरदस्त सफलता के बाद, टीम एक और डेयरिंग और प्रभावशाली विषय के साथ वापस लौटी है, जिसका ट्रेलर सभी के उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है.

Bastar The Naxal Story: केरल के बाद छत्तसीगढ़ का खुला चिट्ठा, फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा CRPF जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है, इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से JNU के क्षेत्रों द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है, इंसानों को काटने के सीन से (Bastar The Naxal Story) लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है.

Bastar The Naxal Story: केरल के बाद छत्तसीगढ़ का खुला चिट्ठा, फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर न केवल उत्साह को दूसरे स्तर पर ले जाता है बल्कि हमें असल घटनाओं के बारे में और ज्यादा जानने के लिए प्रेरित भी करता है. (Bastar The Naxal Story) ट्रेलर का मुख्य आकर्षण आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार है, जिसे बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने निभाया है. ट्रेलर में मेकर्स ने इस सच्चाई की झलक दी है, जो फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होने के साथ ही सामने आने वाली है.

इसे भी पढ़े – BASTAR THE NAXAL STORY : अदा शर्मा की BASTAR TEASER 2 हुआ रिलीज

विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.