AB News

Tragic Road Accident : भीषण सड़क हादसा…ऑटो और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर…8 की मौत

Tragic Road Accident: Horrible road accident… Auto and truck collide head-on… 8 dead

Tragic Road Accident

पटना, 23 अगस्त। Tragic Road Accident : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां एक यात्री ऑटो और अज्ञात ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

गंगा स्नान का सफर बना अंतिम यात्रा

सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरा मलामा गांव के निवासी थे। वे गंगा स्नान के लिए एक ऑटो में सवार होकर पटना आ रहे थे। जैसे ही ऑटो अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी।

ऑटो हुआ चकनाचूर, 7 महिलाएं और 1 पुरुष की मौत

इस भीषण टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनकर मौके की ओर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दनियावां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
Exit mobile version