spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

Tragic Road Accident : कोरबा में सड़क दुर्घटना…! कनकी मेला जा रहे युवक की मौके पर मौत…युवतियां गंभीर घायल

कोरबा, 28 जुलाई। Tragic Road Accident : पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बंधाखार के तिवरता पेट्रोल पंप के पास आज एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अभय (निवासी खरमोरा) के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक में नूनेरा निवासी युवतियों, राधा, रौशनी और आँचल के साथ कनकी मेला जा रहा था। इसी दौरान, अज्ञात कारणों से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में अभय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 112 वाहन की मदद से घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी है।

उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर लगभग एक माह पहले भी एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है, जिससे यह क्षेत्र दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र के रूप में चिन्हित हो रहा है।

घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कराने और सड़क पर यातायात सुरक्षा के प्रभावी उपाय करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

शोक में डूबा क्षेत्र, मृतक के परिजनों में मातम

युवक की असामयिक मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.