AB News

Tragic incident in Bhind : मां ने 30 दिन के नवजात की गला घोंटकर कर दी हत्या…! पति ने विरोध किया तो गुप्तांग काटा

Tragic incident in Bhind: Mother strangled her 30-day-old newborn to death… When her husband protested, she cut off his genitals.

Tragic incident in Bhind

भिंड, 02 नवंबर। Tragic incident in Bhind : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसी हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। मालनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में एक महिला ने गुस्से में आकर अपने सिर्फ 30 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने अपने पति पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

घरेलू विवाद बना खूनी वारदात की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से झगड़े चल रहे थे। 31 अक्टूबर की रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने आवेश में आकर अपने ही मासूम बेटे का गला घोंट दिया। जब पति ने विरोध किया तो उसने चाकू उठाकर उसके गुप्तांग पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घर में चीख-पुकार मच गई।

सुबह मोहल्ले में फैली सनसनी

सुबह जब पड़ोसियों को इस दर्दनाक वारदात की खबर मिली तो पूरे वार्ड में दहशत और मातम का माहौल फैल गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गंभीर रूप से घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें

थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि लगातार चल रहे घरेलू विवाद के कारण महिला ने यह भयावह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घायल पति की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

इलाके में पसरा मातम

इस वारदात से पूरे इलाके में मातम का माहौल (Tragic incident in Bhind) है। लोग हैरान हैं कि एक मां अपने ही नवजात की जान कैसे ले सकती है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर कौन-सा कारण या मानसिक दबाव था जिसने महिला को इतना अमानवीय कदम उठाने पर मजबूर किया।

Exit mobile version