spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

30 साल की उम्र में 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी Justin Bieber पर इस देश ने लगा दिया है बैन!

Hollywood’s famous singer Justin Bieber is celebrating his 30th birthday today

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, उनके फैंस की लिस्ट में केवल हॉलीवुड के लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लोग भी आते हैं, बहुत कम उम्र में ही जस्टिन ने इतनी शोहरत कमाई है कि वे पूरी दुनिया में कॉन्सर्ट करते हैं, लेकिन, क्या आपको पता है कि एक ऐसा देश भी है जिसने बीबर की एंट्री पर बैन लगा रखा है, आइए जानते हैं सिंगर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

30 साल की उम्र में 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी Justin Bieber पर इस देश ने लगाया बैन

जस्टिन (Justin Bieber) के पेरेंट्स ने कभी नहीं की शादी
जस्टिन की मां केलव 17 साल की थीं जब उन्होंने सिंगर को 1 मार्च 1994 में जन्म दिया, उनकी मां पैटी मेलेटे ने कभी शादी नहीं की थी, जस्टिन, जेरेमी बीबर के नाजायज बेटे हैं, उनके जन्म के कुछ महीनों बाद ही जेरेमी ने पैटी को छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने अकेले ही बेटे की परवरिश की थी.

इसे भी पढ़े – 38 की उम्र में दीपिका पादुकोण बनेगी मां, सितंबर 2024 में देगी बच्चे को जन्म

30 साल की उम्र में 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी Justin Bieber पर इस देश ने लगाया बैन

मां ने बिना बताए डाल दिया थी जस्टिन का वीडियो
जस्टिन (Justin Bieber) को हमेशा से ही सिंगिंग में इंटरेस्ट था, 12 साल की उम्र से ही स्कूल में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में जस्टिन परफॉर्म करते थे, 2006 से जस्टिन की परफॉर्मेंस परिवार वालों तक पहुंचाने के लिए उनकी मां ने उसे रिकॉर्ड कर लिया, इसके बाद उन्होंने जस्टिन को बिना बताए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया, बेहतरीन गानों की बदौलत उन्हें यूट्यूब पर पसंद किया जाने लगा और वे रातों रात फेमस हो गए.

इसे भी देखे – ‘डॉन 3’ में पहली बार पर्दे पर दिखेगी ये जोड़ी, रणवीर सिंह के साथ इस अभिनेत्री को देखकर क्या फैंस होंगे निराश?

30 साल की उम्र में 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी Justin Bieber पर इस देश ने लगाया बैन

चाइनीज गवर्नमेंट ने जस्टिन बीबर  (Justin Bieber) पर साल 2017 में बैन लगा दिया था, इस बारे में सफाई देते हुए चाइना सरकार ने कहा था कि, जस्टिन बीबर एक गिफ्टेड सिंगर हैं, लेकिन वो एक कॉन्ट्रोवर्शियल यंग विदेशी सिंगर भी हैं, चाइना का माहौल ठीक बनाए रखने के लिए हम किसी खराब रवैये वाले को इस देश में परफॉर्म नहीं करने देंगे.

30 साल की उम्र में 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी Justin Bieber पर इस देश ने लगाया बैन

सिंगर के नाम हैं कई रिकॉर्ड
सिंगर (Justin Bieber)का पहला गाना 2009 में ‘वन टाइम’ रेडियो पर रिलीज किया गया था। जिसे कनाडा के टॉप 100 गानों में 12वें नंबर पर और बिलबोर्ड हॉट 100 गानों के बीच 17वें नंबर पर जगह मिली थी, पहले गाने से मिली पॉपुलैरिटी के बाद जस्टिन के ‘माय वर्ल्ड’, ‘वन लेस लोनली गर्ल’, ‘लव मी’ और ‘फेवरेट गर्ल’ भी रिलीज हुए। ये सभी गाने बिलबोर्ड हॉट 100 में टॉप पर रहे, जिससे जस्टिन दुनिया के सबसे कम उम्र आर्टिस्ट बने, जिनके एक साथ 4 गाने बिलबोर्ड हॉट 100 में एक साथ टॉप-40 में थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.