Tirupati Devasthanam Board
तिरुमला। आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमे बोर्ड में काम करने वाले गैर हिंदुओं को खुद से रिटायरमेंट (voluntary retirement) या आंध्र प्रदेश में अन्य सरकारी विभागों में ट्रांसफर लेने का अल्टीमेटम दिया गया है। बता दें कि टीटीडी एक स्वतंत्र सरकारी ट्रस्ट है जो तिरुपति में तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है। ये दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर है।
तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुपति में काम करने वाले सभी लोग हिंदू धर्म के होने चाहिए। माना जा रहा है कि इससे लगभग 300 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। सोमवार को प्रस्ताव भी पारित हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक इस कदम से बोर्ड के 7,000 स्थायी कर्मचारियों में से लगभग 300 प्रभावित होंगे। इसके अलावा टीटीडी में करीब 14 हजार ऐसे कर्मचारी भी हैं, जो कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष बीआर नायडू ने बताया कि इस फैसले को कई कर्मचारी यूनियनों से भी समर्थन मिल रहा है।
वहीं प्रसादम के घी में मिलावट के विवाद को देखते हुए टीटीडी ने समय-समय पर तिरुपति मंदिर में लड्डू और अन्य प्रसादम की तैयारी में उपयोग किए जाने वाले घी की क्वालिटी पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित करने का भी फैसला लिया।