spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naxalite Surrender : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर संभव…! 20 अक्टूबर को हथियार डालने की अपील…यहां देखें Letter

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज हो गया है। महाराष्ट्र और बस्तर के बाद अब गरियाबंद...

Latest Posts

Time’s 100 Most Influential List : टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल कई भारतीय, अजय बंगा, आलिया भट्ट, साक्षी मलिक सहित 8 भारतीय शामिल

Time’s 100 Most Influential List

टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला, ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल ने भी इस सूची में जगह बनाई है।

 

READ MORE – AMIT SHAH GANDHINAGAR VISIT : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में रोड शो करते हुए करेंगे शक्ति प्रदर्शन, 19 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

यह लिस्ट बुधवार को जारी हुई। टाइम के ‘वर्ष 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, येल विश्वविद्यालय में खगोल विज्ञान और भौतिकी की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन, भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान एवं रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की विधवा यूलिया नवेलनाया भी शामिल हैं।

टाइम मैगजीन में अजय बंगा के बारे में कहा गया है कि उन्होंने बैंकिंग सिस्टम से बाहर के लाखों लोगों को डिजिटल इकोनॉमी से जोड़ा है। वर्ल्ड बैंक में अजय ने गरीबी मुक्त दुनिया बनाने के लिए एक नया वीजन पेश किया और इसे बेहतर बनाने के लिए साहसपूर्वक आगे बढ़े। इसके लिए उन्होंने मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक और प्राइवेट सेक्टर को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया है।

Time’s 100 Most Influential List

निर्देशक, निर्माता और लेखक टॉम हार्पर ने आलिया भट्ट के बारे में कहा कि उनमे “अद्भुत प्रतिभा” है, वह ‘‘न केवल दुनिया की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए प्रशंसित हैं, बल्कि वह एक व्यवसायी महिला और परोपकारी भी हैं, जो ईमानदारी के साथ आगे बढ़ती हैं.’’

 

READ MORE – 1ST PHASE POLLING : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर कल होगा मतदान, प्रचार पर लगा रोक, जानिए पूरी जानकारी

साक्षी मलिक के बारे में निर्माता निशा पाहुजा लिखती हैं कि वह भारत के “सर्वाधिक चर्चित पहलवानों” में से एक थीं, जो महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृज भूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग के लिए 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्र हुए थे।

सत्या नडेला के बारे में कहा गया कि, ‘‘वह हमारे भविष्य को आकार देने में बेहद प्रभावशाली हैं और यह मानवता के लिए अच्छी बात है’’ उन्होंने कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट का ‘ओपनएआई’ में निवेश और ‘मिस्त्रल एआई’ के साथ समझौते ने सत्या नडाल को कृत्रिम मेधा (एआई) क्रांति में अग्रणी बना दिया है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.