AB News

Tiger Attack : महोली में बाघ का खूनी हमला…! बेटे का खून से लथपथ लाश देख मां बेसुध…यहां देखें वीभत्स VIDEO

Tiger Attack: Bloody tiger attack in Maholi...! Mother faints after seeing her son's blood-soaked body... Watch the gruesome video here

Tiger Attack

सीतापुर/महोली, 23 अगस्त। Tiger Attack : सीतापुर ज़िले के महोली थाना क्षेत्र के नन्हीं कटघरा गांव में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब युवक मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों की ओर गया था, तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। परिजन जब युवक की तलाश में खेत की ओर पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ शव मिला, जिसे देख गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से बाघ की हलचल देखी जा रही थी, लेकिन इस तरह के हमले से लोग डर और आक्रोश में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है और मृतक परिवार को उचित मुआवज़ा देने की अपील की है।
Exit mobile version