Threat to kill PM Narendra Modi
यादगिरी। कर्नाटक के यादगिरी से पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। यादगिरी जिले के रंगापेट के रहने वाले मोहम्मद रसूल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है। इस वीडियो के वायरल होते ही यादगिरी सुरपूर पुलिस स्टेशन में आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1) (B), 25 (1) (B) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।। पुलिस आरोपी के तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
मोहम्मद रसूल कद्दारे नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह हाथ में तलवार लिए पीएम मोदी को धमकी दे रहा है। उसने केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी।
Threat to kill PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके जान से मारने की धमकी देने वाले शख्श की पहचान मोहम्मद रसूल कद्दारे के रूप में हुई है।जो सुरपुर, यादगिरी जिले का रहने वाला है। रसूल पहले हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने रसूल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर के उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Also Read – RAIGARH CRIME : भाजपा नेता पर गोली चलाने वाला आम आदमी पार्टी का नेता गिरफ्तार