Threat to bomb Tirupati
आंध्र प्रदेश। तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जो ईमेल के जरिए भेजी गई है। इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक का नाम शामिल है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिला। इन धमकी भरे ईमेल के बाद, पुलिसकर्मियों की एक टीम ने गुरुवार रात 10 बजे बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ कई होटलों की जांच शुरू की। जांच के दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि ये ईमेल एक अफवाह हो सकती है।
3 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
तिरूपति के लीलामहल होटल के पास तीन होटल निजी होटलों को बम की धमकी मिली थी। जिसमें कथित ड्रग माफिया जाफर सादिक का नाम जोड़ा जा रहा है। जिसे इस साल फरवरी में अरेस्ट किया गया था। वही पुलिस इस धमकी के बाद कॉल डिटेल्स का पता लगाने में जुट गई है।
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने बताया कि तीन होटलों को बम की धमकी दी गई है। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, और जल्द ही इन धमकियों के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।