Threat To Bomb CM Yogi Adityanath
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा मुख्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल को ये धमकी फ़ोन पर मिली जिसके बाद इस मामले में महानगर थाने में एफ़आईआर दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार महानगर के सुरक्षा मुख्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल उधन सिंह के पास शनिवार रात करीब 10.08 बजे मोबाइल पर कॉल आया। जिसमे फोन करने वाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे पहले कि हेड कॉन्स्टेबल कुछ और पूछ पाता, फोन कट गया।
Threat To Bomb CM Yogi Adityanath
अब सर्विलांस की सहायता से फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री को धमकी देने का यह कोईपहली घटना नहीं है। लेटर, मेल के साथ फोन पर पहले भी धमकियां मिली हैं।
महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार को सिपाही की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के नंबर के आधार पर सर्विलांस और साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।