This man hasn’t drunk even a drop of water for 50 years, yet is alive
इस दुनिया में अजीबोगरीब लोग रहते है, इंसान के लिए पानी बहुत जरुरी चीज है, हमारे बॉडी को 75 प्रतिशत पानी की जरुरत होती है, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना पानी के आप 7 दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते है, वैसे आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताना जा रहे हैं, जिसने लगभग पचास सालों से पानी नहीं पिया है, इस शख्स का कहना है कि वे पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला पीकर जिंदा है.
एक नेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजिल के बाहिया में रहने वाले 70 साल के रॉबर्ट पेड्रिरा को अगर आप कोका कोला का सबसे बड़ा फैन कहे तो कुछ गलत नहीं होगा.
इसे भी पढ़े – इस भारतीय शहर का नया नियम, कार धुलने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना!

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के शख्स ने एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि वो पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला ही पी रहा है. इतना ज्यादा कोक पीने के बाद हाल ऐसा है कि उसे मधुमेह और दिल की बीमारी भी है, इसके बावजूद वो कोका कोला पीते हैं.
कोक के पीछे उनकी दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब वो अस्पताल में भर्ती था तो उसने वहां भी डॉक्टरों को साफ कह दिया था कि वो दवाई पानी से नहीं बल्कि कोक से लेगा. आलम ऐसा है कि उसके दिल में 6 स्टेंट पड़े हैं. उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है. पर वो किसी की बात नहीं सुनता.
अपने इस शौक को लेकर शख्स का कहना है कि वो 70 साल हो चुका है और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी चुका है और अब वो मर भी जाएगा तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. हैरानी की बात यहां ये है कि शख्स आइसक्रीम खाते वक्त भी कोक पीता है. सोशल मीडिया पर जब शख्स की कहानी वायरल हुई तो कई लोगों को लगा कि वो झूठ बोल रहा हैं, मगर रॉबर्ट के 27 साल के पोते ने जब ये कहा कि उसने आजतक अपने दादा को पानी पीते नहीं देखा तो दुनिया इस बात को मानने लगी.