spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

50 सालों से नही पिया पानी, सिर्फ कोक पीकर जिंदा है ये शख्स

This man hasn’t drunk even a drop of water for 50 years, yet is alive

इस दुनिया में अजीबोगरीब लोग रहते है, इंसान के लिए पानी बहुत जरुरी चीज है, हमारे बॉडी को 75 प्रतिशत पानी की जरुरत होती है, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना पानी के आप 7 दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते है, वैसे आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताना जा रहे हैं, जिसने लगभग पचास सालों से पानी नहीं पिया है, इस शख्स का कहना है कि वे पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला पीकर जिंदा है.

Image

एक नेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजिल के बाहिया में रहने वाले 70 साल के रॉबर्ट पेड्रिरा को अगर आप कोका कोला का सबसे बड़ा फैन कहे तो कुछ गलत नहीं होगा.

इसे भी पढ़े – इस भारतीय शहर का नया नियम, कार धुलने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना!

इस शख्स ने 50 सालों से पानी का एक बूंद भी नही पिया, फिर भी जिंदा है

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के शख्स ने एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि वो पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला ही पी रहा है. इतना ज्यादा कोक पीने के बाद हाल ऐसा है कि उसे मधुमेह और दिल की बीमारी भी है, इसके बावजूद वो कोका कोला पीते हैं.

कोक के पीछे उनकी दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब वो अस्पताल में भर्ती था तो उसने वहां भी डॉक्टरों को साफ कह दिया था कि वो दवाई पानी से नहीं बल्कि कोक से लेगा. आलम ऐसा है कि उसके दिल में 6 स्टेंट पड़े हैं. उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है. पर वो किसी की बात नहीं सुनता.

ab news

अपने इस शौक को लेकर शख्स का कहना है कि वो 70 साल हो चुका है और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी चुका है और अब वो मर भी जाएगा तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. हैरानी की बात यहां ये है कि शख्स आइसक्रीम खाते वक्त भी कोक पीता है. सोशल मीडिया पर जब शख्स की कहानी वायरल हुई तो कई लोगों को लगा कि वो झूठ बोल रहा हैं, मगर रॉबर्ट के 27 साल के पोते ने जब ये कहा कि उसने आजतक अपने दादा को पानी पीते नहीं देखा तो दुनिया इस बात को मानने लगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.