spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

There Will Be No Water In Raipur : 6 और 7 मार्च रायपुर के डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, RAW वाटर पाइप लाइन की मरम्मत

There Will Be No Water In Raipur

रायपुर। राजधानी रायपुर में दो दिन 6 और 7 मार्च को पानी की सप्लाई नहीं होने से आमजनो को अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या के लिए दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले RAW वाटर की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण करीब 1.50 लाख से अधिक घरों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। पाइपलाइन की लीकेज को ठीक करने के चलते 2 दिन तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Also Read – THREAT TO KILL PM NARENDRA MODI : हाथ में तलवार लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश, जानिए क्या है पूरा मामला

पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य 6 मार्च को सुबह पानी सप्लाई के बाद दिनभर मरम्मत का कार्य चलेगा। जिसके कारण 7 मार्च की सुबह भी पानी सप्लाई नहीं हो पायेगा । अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के दौरान करीब 14 घंटे का शटडाउन किया जाएगा। राजधानी की 30 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी।

There Will Be No Water In Raipur

प्रभावित इलाके
अधिकारीयों के अनुसार नगर निगम के जल विभाग की टीम इस लीकेज की मरम्मत करेगी। मरम्मत कार्य के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी डी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर की टंकियों में पानी नहीं आएगा।

इसके अलावा अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर पानी टंकी में पानी नहीं आएगा। ये पानी टंकियां शहर के 1.50 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाती हैं। इन इलाकों के अलावा बाकी हिस्सों में पानी सप्लाई पहले की तरह ही होते रहेगा।

Also Read – MAHTARI VANDANA YOJANA : 7 मार्च को मिलेगी पहली किस्त, अंतिम सूची में नाम नहीं, लेकिन मोबाइल लिंक पर दिख रहा है तो ऐसे सभी आवेदनकर्ता को भी मिलेंगे 1 हज़ार, जानिए पूरी खबर……..

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.