spot_img
Wednesday, April 30, 2025

India Pakistan War Action : इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट खाली कीं, झंडे हटाए, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने NSAB चेयरमैन

India Pakistan War Action नई दिल्ली। पुलवामा हमले के ठीक 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी हलचल देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान की...

Latest Posts

इस भारतीय शहर का नया नियम, कार धुलने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना!

According to the new rules of the Karnataka government, a fine of Rs 5,000 will be imposed for washing a car with clean water

कर्नाटक राज्य के लोगों को साफ पानी से कार धोना महंगा पड़ सकता है, अगर आप भी पीने योग्य पानी से कार धोते हैं, तो सावधान हो जाइए, ऐसी भूल करने पर आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

कर्नाटक राज्य के लोगों को साफ पानी से कार धोना महंगा पड़ सकता है - ab news

कर्नाटक सरकार के नए नियमों के मुताबिक, साफ पानी से कार धोने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा, सरकार ने ये फैसला पानी की भारी कमी को देखते हुए लिया है. कर्नाटक वॉटर सप्लाई और सीवर बोर्ड की तरफ से साफ पानी से कार की धुलाई को बैन कर दिया गया है. साथ ही गार्डनिंग, मरम्मत के काम, वॉटर फाउंटेन, सड़क के निर्माण और देखभाल के काम में साफ पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.

इसे भी पढ़े – POCO M6 की कीमत 9 हजार से भी कम, बंपर ऑफर के साथ सस्ते में मिल रहा 50MP कैमरे वाला 5G फोन

कर्नाटक सरकार ने साफ पानी से कार धोने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा - ab news

बता दे कि बेंगलुरु और उसके पास के शहरों में पानी की भारी कमी देखी जी रही है. इस शहर में 3500 पानी के टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि केवल 219 टैंकरों को ही रजिस्टर कराया गया है. राज्य सरकार ने 7 मार्च से पहले इन टैंकरों को रजिस्टर कराने की एडवाइजरी भी जारी की थी. साथ ही कर्नाटक सरकार ने इन टैंकरों के मालिकों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है कि पानी की टैंकरों की कीमत को फिक्स किया जाए. साथ ही पानी के टैंकरों के मालिक खरीदार से अतिरिक्त रकम न लें.

According to the new rules of the Karnataka government, a fine of Rs 5,000 will be imposed for washing a car with clean water - ab news

बेंगलुरु शहर प्राधिकरण की ओर से पानी के टैंकरों की कीमत जारी कर दी गई है. शहर में पांच किलोमीटर के दायरे तक 6000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 600 रुपये है. वहीं 8000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 700 रुपये है और 12000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 1000 रुपये रखी गई है.

ab news

5-10 किलोमीटर की दूरी के दायरे में, 6000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 650 रुपये हो जाती है. 8000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 850 रुपये और 12000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 1200 रुपये हो जाती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.