spot_img
Wednesday, October 15, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

The Goat Life : ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी मलयालम फिल्म

The Goat Life

साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आडुजीवितम – द गोट लाइफ’ खूब तहलका मचा रही है। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। ‘द गोट लाइफ’ मॉलीवुड के बॉक्स के ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने दुनिया भर में 65 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ मलयालम सिनेमा में पहले सप्ताहांत में सबसे अधिक कमाई दर्ज की।

अब ‘द गोट लाइफ’ ने एक बार फिर इतिहास रच गया। यह सबसे तेज 100 करोड़ की कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ एक अनूठी कहानी पर बनी इमोशनल फिल्म है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग की तारीफ में लोग कसीदे पढ़ रहे हैं।

READ MORE – DELHI LIQUOR SCAM : दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को आज भी नहीं मिली जामनत, 18 अप्रैल तक बढ़ाई गयी न्यायिक हिरासत

The Goat Life

पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ मलयालयम भाषा में बनी है, लेकिन इसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। ब्लेसी के निर्देशन में बनी सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की।

पृथ्वीराज सुकुमारन की 100 करोड़ कमाने वाली यह पहली फिल्म है। इस साल यह ‘प्रेमलु’ और ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के बाद यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली यह तीसरी मलयालम फिल्म है। वहीं अब तक की सबसे बड़ी सर्वाइवल एडवेंचर फिल्म को वैश्विक स्तर पर 1720 से अधिक स्क्रीनों पर शानदार प्रदर्शन के साथ ब्लॉकबस्टर हिट घोषित किया गया है।

The Goat Life

महान उपलब्धि हासिल करते हुए ‘द गोट लाइफ’ ने रिलीज के नौ दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है। कई अन्य रिकॉर्डों के अलावा इसने केवल संयुक्त अरब अमीरात के साथ किसी भी मलयालम फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के जीसीसी रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

यहां तक कि अपने दूसरे सप्ताह में भी बुकिंग ऐप्स पर फिल्म की बुकिंग ने ‘क्रू’ और ‘टिल्लू स्क्वायर’ जैसी सफल फिल्मों के साथ-साथ विजय देवराकोंडा अभिनीत ‘फैमिली स्टार’ को भी पछाड़ दिया है। ‘द गोट लाइफ’ फिल्म मलयालम साहित्यिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय बेस्टसेलर उपन्यास ‘आडुजीविथम’ पर आधारित है, जिसका विदेशी सहित 12 विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। मशहूर लेखक बेन्यामिन द्वारा लिखित यह एक युवा नजीब के जीवन की सच्ची कहानी है।

READ MORE – BJP FOUNDATION DAY : बीजेपी के 45वां स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई संदेश, पीएम मोदी करेंगे रोड शो

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.