AB News

Terrorist attack in J&K: जम्मू-कश्मीर में आंतकी हमला, 3 आंतकी ढेर, 2 जवान शहीद

Terrorist attack in J&K

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के चक टपर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी हैं। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों को इस क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।  वहीं, किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को एक अन्य मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए।

सेना के 2 जवान शहीद

जानकारी के मुताबिक, शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आतंकवादियों की तलाश में जुटे हुए हैं। फिलहाल, तीन आतंकियों को मार गिराया गया हैं और मुठभेड़ जारी हैं। आतंकियों की अभी पहचान नही हो पाई हैं।

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर के Kupwara और Rajouri में आतंकियों और जवानों के बीच एनकाउंटर, कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर

Terrorist attack in J&K

बारामूला और किश्तवाड़ पर सुरक्षाबल के जवान सक्रिय

बारामूला और किश्तवाड़ दोनों जगहों पर सुरक्षाबल के जवान सक्रिय हैं और मोर्चा संभाले हुए हैं। बारामूला में सुबह से ही गोलीबारी फिर से शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों को एक इमारत में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

 

Exit mobile version