TENNIS COACH DIES
रायपुर। राजधानी रायपुर के जोरा स्थित न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में खिलाड़ी को ट्रेनिंग देते समय टेनिस कोर्ट में कोच शरद कुमार राजपूत (54) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। टेनिस कोच शरद कुमार राजपूत दिल्ली से आए थे। जब वह खिलाड़ी को ट्रेनिंग दे रहे थे तब अचानक जमीन पर गिरे तो उन्हें मौके पर सीपीआर दिया गया, लेकिन कोशिश विफल रही। पोस्टमॉर्टम में कार्डियक अरेस्ट की बात सामने आई है।
राजधानी में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। टेनिस कोच शरद कुमार राजपूत दिल्ली से अपने खिलाड़ी के साथ 30 मार्च से शुरू हुए एशियन अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता में पहुंचे हुए थे। शरद राजपूत दिल्ली की जाने-माने टेनिस परिवार के सदस्य थे।
TENNIS COACH DIES
उनके पार्थिव शरीर को समस्त औपचारिकता पूर्ण कर दिल्ली से आये उनके परिजनों को सौप दिया गया, जो उन्हें वायुमार्ग से दिल्ली लेकर रवाना हुए, रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आई टी एफ जूनियर के पुरस्कार वितरण से पहले छग टेनिस के पदाधिकारियों एवं उपस्थित खिलाड़ियों ने उन्हें दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।