spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Naxali Kartut : बीजापुर में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को मार डाला…! पर्चा जारी कर लिखा- हमारी जानकारी पुलिस को देता था

बीजापुर, 14 अक्टूबर। Naxali Kartut : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार...

Latest Posts

Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur priest murder: बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकांपा गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे एक सब्जी व्यापारी और उसकी पत्नी से जुड़े अवैध संबंध का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

चाय देने आई मां ने देखा खून से लथपथ शव

Bilaspur priest murder: रविवार सुबह करीब 6 बजे जब पुजारी की मां मंदिर में चाय देने पहुंची तो उन्होंने बेटे का खून से सना शव मंदिर के बाहर पड़ा देखा। मां की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी अर्चना झा, कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय समेत फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे।
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

READ MORE: CG Anganwadi : गैस चूल्हे से बच्चों को मिल रही सेहतमंद शक्ति, आंगनबाड़ी और स्कूलों में स्वादिष्ट भोजन की नई पहल

डॉग स्क्वॉड से मिला सुराग

Bilaspur priest murderपुलिस को घटनास्थल देखकर साफ अंदेशा हो गया था कि हत्या योजना बनाकर की गई है। जांच के दौरान सर्च डॉग एक आरोपी के घर तक पहुंचा। इसके आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया और शक की सुई सब्जी व्यापारी सुरेश धुरी और उसके करीबियों पर आकर टिक गई।
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

अफेयर बना विवाद की जड़

Bilaspur priest murderपुलिस की जांच में सामने आया कि पुजारी जागेश्वर पाठक ने मंदिर के खेत को अधिया पर सुरेश धुरी को दिया था। सुरेश और उसकी पत्नी खेत में काम करते थे। इसी दौरान पुजारी और महिला के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। जब सुरेश को इसकी भनक लगी तो उसने पत्नी और पुजारी दोनों को समझाया, लेकिन उनका संबंध जारी रहा। नाराज होकर सुरेश ने करीब छह महीने पहले पत्नी से सामाजिक तलाक ले लिया। तभी से वह बदला लेने की फिराक में था।

बाइक पूजा के बहाने रची साजिश

Bilaspur priest murderआरोपियों ने हत्या की योजना बनाई। रविवार तड़के बाइक की पूजा कराने के बहाने पुजारी को मंदिर से बाहर बुलाया गया। जैसे ही वह बाहर आया, सुरेश और उसके चार रिश्तेदारों ने सस्पेंशन पाइप और ईंट से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों से पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर तुरंत वहां से फरार हो गए।
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

READ MORE: Raid on HP Gas Agency : ब्रेकिंग…बलौदाबाजार-भाटापारा में अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर भंडारण पर बड़ी कार्रवाई…233 सिलेण्डर जब्त

पूछताछ में खुली पोल

Bilaspur priest murderएएसपी अर्चना झा ने बताया कि सबसे पहले पुलिस ने आरोपी मुकेश धुरी को मुंगेली जिले के जरहागांव से पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात की पूरी कहानी बता दी और अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने लगातार दबिश देकर बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी सुरेश धुरी वारदात के बाद धमतरी भाग गया था। पुलिस ने धमतरी पुलिस की मदद से उसे भखारा से धर दबोचा। देर रात उसे बिलासपुर लाकर पूछताछ की गई। सुरेश ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि पुजारी ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाया था, जिसके चलते उसका घर उजड़ गया। इसलिए उसने रिश्तेदारों की मदद से हत्या की साजिश रची।
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur priest murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में मंदिर के पुजारी की हत्या, 12 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

12 घंटे में सुलझा अंधा कत्ल

Bilaspur priest murderएसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। वारदात में शामिल पांचों आरोपी – सुरेश धुरी, मुकेश धुरी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से सहमे हैं कि निजी विवाद ने किस तरह मंदिर के पुजारी की जान ले ली। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.