spot_img
Saturday, October 18, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

26 साल की नौकरी में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ली, तेजपाल सिंह के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Tejpal Singh, living in Bijnor, has taken only one day leave in his 26 years of service

दुनिया में जहां हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी भी कम पड़े रहे हो, वहीं यूपी के बिजनौर में रहने वाले तेजपाल सिंह ने अपनी 26 साल की नौकरी में सिर्फ एक दिन की छुट्टी ली है, वे रविवार को भी ऑफिस आते हैं, सुनने में ये बात थोड़ी अटपटी लगेगी लेकिन यही सच है, तेजपाल सिंह का यह रिकॉर्ड ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है.

इसे भी पढ़े – लॉ की पढ़ाई करने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी मिस वर्ल्ड 2024, तंजानिया में वंचित बच्चों की मदद करती थी

26 साल की नौकरी में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ली, तेजपाल सिंह के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

तेजपाल सिंह ने मीडिया से बताया कि उन्होंने अपने 26 साल के करियर में सिर्फ एक ही छुट्टी ली है. चाहे होली हो, दिवाली हो या फिर रविवार, वह हमेशा ऑफिस में मौजूद रहते हैं. बकौल तेजपाल- कंपनी में 1995 से काम कर रहा हूं. साल में करीब 45 छुट्टियां मिलती हैं. मगर मैंने आज तक सिर्फ एक ही छुट्टी ली है. ये काम अपनी मर्जी से करता हूं. इसी के चलते रिकॉर्ड बन गया.

इसे भी पढ़े – जमीन खोद रहे थे लोग, अंदर का नजारा देख होश उड़े, दिखे दर्जनों जीवित जीव, हैरान करने वाला वीडियो

तेजपाल का संयुक्त परिवार है. उनके दो छोटे भाई हैं. पूरा परिवार एक साथ रहता है. तेजपाल के स्वयं के चार बच्चे हैं- दो लड़के और दो लड़कियां. तेजपाल सिंह हमेशा समय पर ऑफिस पहुंचते हैं और समय पर वापस. लेकिन स्वेच्छा से कभी छुट्टी नहीं लेते.

वही इस समय कॉरपोरेट जगत में सप्ताह में 3 दिन काम करने से कर्मचारियों की उत्पादकता और कार्यकुशलता बढ़ने को लेकर बहस चल रही है. लेकिन इस बहस के बीच बिजनौर जिले से एक ऐसे शख्स सामने आए हैं, जिन्होंने अपने 26 साल के करियर में सिर्फ एक ही ऑफ लिया है. इस शख्स का नाम तेजपाल सिंह है.

जानकारी के मुताबिक, 26 दिसंबर 1995 को तेजपाल सिंह ने प्रशिक्षु क्लर्क के रूप में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी जॉइन की थी. कंपनी की साप्ताहिक छुट्टियों और त्यौहारी छुट्टियों को मिला दें तो साल में लगभग 45 छुट्टियां मिलती हैं. लेकिन तेजपाल ने 1995 से 2021 तक सिर्फ एक ही छुट्टी ली. ये इकलौती छुट्टी उन्होंने 18 जून 2003 को ली थी, जब उनके छोटे भाई प्रदीप कुमार की शादी हुई थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.