Teaser of ‘Do Patti’ movie released
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख की फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें कृति का डबल रोल और काजोल का पुलिस किरदार में है। बता दें कि शहीर शेख की पहली मूवी होगी जिसमें वे डेब्यू करेंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है जिसकी तारिख 25 अक्टूबर रखी गई है।
दरअसल, शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर 14 अक्टूबर को जारी किया गया है। इस फिल्म का लेखन कनिका ढिल्लों ने लिखी है। ‘दो पत्ती’ एक रोमांचक कहानी से भरी है, जो ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। ट्रेलर के रिलीज के बाद फैंस की फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। 2:36 मिनट के इस ट्रेलर ने दर्शकों का दिमाग पूरी तरह घुमा दिया है।
Teaser of ‘Do Patti’ movie released
क्या फिल्म की कहानी
इस फिल्म के ट्रेलर में काजोल शहीर से मर्डर के सिलसिले में पूछताछ करती नजर आ रही हैं। इस मूवी में कृति सेनन का डबल रोल सीता-गीता के जैसे है। जहां एक भोली-भाली लड़की है और दूसरी मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। जिसके फेर में शहीर शेख तो फंसे ही। वही शहीर शेख ध्रुव के किरदार में नजर आने वाले है।
‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज
इस मूवी को कृति सेनन एक्टिंग के साथ प्रोड्यूस भी कर रही हैं। ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर जॉनर पर आधारित है। इसमें शहीर और कृति के कुछ स्टीमी सीन्स भी हैं, जो देखना दिलचस्प होगा। वहीं, ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ने बताया कि उन्होंने पुलिस की भूमिका निभाने से पहले अजय देवगन से टिप्स ली थी। क्योंकि ये उनका पहला कॉप रोल है।