Team India Head Coach
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। तमाम अटकलों को सही साबित करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह भारत के हेड कोच बनेंगे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार 9 जुलाई को गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए टीम इंडिया में उनका स्वागत किया। 42 साल के गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके साथ ही उनके मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में कोलकाता दो बार आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है।
गौतम गंभीर कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के साथ ही अपना सफर खत्म किया था। गंभीर के कोच बनने की उम्मीद पिछले काफी वक्त से जताई जा रही थी।
Team India Head Coach
उनके मेंटॉर रहते हुए कोलकाता के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद से ही बीसीसीआई उनके संपर्क में थी, जिसके बाद गंभीर ने औपचारिक तौर पर आवेदन किया था और फिर पिछले महीने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को इंटरव्यू भी दिया था।
बता दे कि नया कोच हमेशा से ही अपनी पसंद का स्टाफ रखता है। ऐसे में गौतम गंभीर के पास भी अपना कोचिंग स्टाफ चुनने का मौका होगा। वो सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर को ला सकते हैं। अभिषेक नायर ने KKR में उनके साथ काम किया है। इसके अलावा वो फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स को ला सकते हैं। जोंटी रोड्स के साथ उन्होंने आईपीएल में वर्क किया हुआ है।
गौतम गंभीर ने 2003 में भारत के लिए पहला मैच खेला था। अपने करियर में उन्होंने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन हैं। 2016 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले गंभीर ने 2018 में संन्यास का ऐलान किया था।